प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक बताएंगे गाड़ी कैसे चलाएं

प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक बताएंगे गाड़ी कैसे चलाएं


गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता गांव के प्रधान जी भी आम जनता को गाड़ी चलाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देंगे। ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष भी सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्ग दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानों, प्रमुखों व पंचायत सदस्यों को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सरकार के सड़क सुरक्षा अभियान में सहयोग करने व लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की है। परिवहन विभाग में मुख्यमंत्री की चिट्ठी पहुंच गई है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन डीडी मिश्र के नेतृत्व में संबंधित जन प्रतिनिधियों तक सीएम का संदेश पत्र पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा है कि आर्थिक प्रगति व जनसामान्य के जीवन स्तर में उन्नयन के चलते वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। वाहनों के निर्माण में बेहतर तकनीकी का प्रयोग हुआ है। सड़कों की गुणवत्ता में भी व्यापक सुधार हुआ है। जिससे तेज चलने वाले वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। इन कारकों से न केवल शहर बल्कि गांव भी प्रभावित हैं। अत: सड़कों पर यात्रा को सुरक्षित बनाने में गांव के लोगों व किसानों की भूमिका अहम है। आपके प्रयासों से इस भूमिका का निर्वहन और आसान हो जाएगा। मैं पूर्णतया आशान्वित हूं कि आप ग्राम वासियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों को भी ऐसा करने का संदेश देंगे।